जमशेदपुर, जनवरी 29 -- टाटा स्टील ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में दो दिवसीय मेगा इवेंट उत्कर्ष ओडिशा 2025 कॉन्क्लेव में अपने निवेश और परिणाम को प्रदर्शित किया। टाटा स्टील ने उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में एक समर्पित मंडप स्थापित किया है, जो नवाचार, स्थिरता और सामाजिक-आर्थिक विकास में अपने अग्रणी प्रयासों को प्रदर्शित करता है। इसमें टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछले दशक में टाटा स्टील ने ओडिशा में लगभग 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। हमने न केवल कलिंगनगर में नया स्टील प्लांट बनाया है, बल्कि नीलाचल इस्पात और भूषण स्टील जैसी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण और कारोबार भी किया है। इससे राज्य में हमारी 11 मिलियन टन क्षमता में योगदान हुआ है। अगले दशक में 10 मिलियन टन और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। ओड...