बदायूं, अगस्त 10 -- बिसौली। एमएफ हाईवे पर डेढ़ दशक में पहली बार इस त्योहार पर नगरवासियों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। जिससे यहां से आने जाने वालों को राहत मिली। शनिवार सुबह छह बजे से ही कोतवाल हरेंद्र सिंह अतिव्यस्त अटल चौक पर मौजूद रहे और ट्रैफिक संचालन की कमान संभाली। हाईवे पर नगर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों-तहसील मोड़, आसफपुर मोड़, गदरपुरा सराय मोड़, मैन मार्केट पुलिस चौकी, दबतोरी मोड़ आदि पर पुलिस पिकेट तैनात कर दी। भारी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए रानेट चौराहे पर साहसवान, बिल्सी व इस्लामनगर मार्ग से आने वाले ट्रक, डंपर और अन्य बड़े वाहनों को डायवर्ट किया गया। नगर के भीतर ट्रैफिक लोड को नियंत्रित करने के लिए आवला-दबतोरी मिनी बाईपास, साईं विहार कॉलोनी और गंवादेवत रोड के रास्ते हल्के वाहनों को उनके गंतव्य तक निकाला गया। ब...