चम्पावत, अगस्त 13 -- टनकपुर। टनकपुर में एक दशक बाद भी ट्रामा सेंटर का संचालन नहीं हो सका है। वर्ष 2015 में 2.20 करोड़ रुपये से ट्रामा सेंटर भवन का निर्मण किया गया था। तब से इस भवन का उपयोग नहीं हो सका है। टनकपुर में ट्रामा सेंटर का सपना साकार नहीं हो सका है। उप जिला अस्पताल के निकट 2.20 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण किया गया है। भवन का निर्माण पूरा होने के पश्चात ट्रामा केंद्र संचालन के लिए न्यूरोसर्जन, निश्चेतक, चार विशेषज्ञ चिकित्सक और 21 पैरामेडिकल स्टाफ के पद सृजित किए गए। लेकिन तैनाती नहीं हो सकी। इस वजह से दस वर्ष बाद भी ट्रामा सेंटर का संचालन नहीं हो पाया है। वर्ष 2023 में एम्स ऋषिकेश की टीम ने ट्रामा सेंटर का सर्वे किया। इसके बाद उम्मीद जगी कि शीघ्र ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू होगा। लेकिन ये उम्मीद दो वर्ष बीत जाने ...