किशनगंज, नवम्बर 30 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता नगर पंचायत बहादुरगंज में पार्क निर्माण का सपना लगभग एक दशक बाद भी अधूरा पड़ा है। लाखों रुपये की सरकारी राशि खर्च होने के बावजूद पार्क निर्माण कार्य अधर में है, जिससे स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराज़गी है। नगरवासी इसे 'मुंगेरीलाल का सपना' बताते हैं, क्योंकि वर्षों से आश्वासन तो मिला, पर जमीन पर सुविधाएं विकसित नहीं हो सकीं। जानकारी के अनुसार मौजा बहादुरगंज स्थित बड़े सरकारी भूखंड को करीब 10 वर्ष पूर्व अतिक्रमण मुक्त कर पार्क निर्माण के लिए चयनित किया गया था। शुरुआती चरण में डुडा के माध्यम से पार्क की चहारदीवारी, प्रवेश द्वार और आंतरिक कंक्रीट फुटपाथ का निर्माण कराया गया। बाद में नगर पंचायत ने अपने स्तर से झूला, ओपेन जिम, तालाब का जीर्णोद्धार, सिटिंग बेंच तथा हाई मास्ट लाइट स्थापित कर पार्क को स्...