कानपुर, दिसम्बर 8 -- पासआउट होने में देरी एक साल पढ़ाई का नुकसान होता था इस साल फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं तय समय पर संपन्न हुईं कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पॉलीटेक्निक में विलंब से चल रही परीक्षाओं का दौर दशक बाद पटरी पर आ सका। इस साल फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं तय समय पर 5 दिसंबर को संपन्न हो गईं। इससे छात्रों का एक साल खराब होने से बच जाएगा। परीक्षाएं देर से होने पर परिणाम भी देरी से आते थे। ऐसे में, छात्र पॉलीटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरी कक्षा में प्रवेश लेने से वंचित हो जाते थे। प्रदेशभर के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एक दशक बाद फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं शैक्षिक सत्र के तय कैलेंडर से शुरू हो सकीं। 17 नवंबर से शुरू हुई परीक्षाएं 5 दिसंबर को समाप्त हो गईं। लिहाजा, सेकंड, फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले साल 1 मई से शु...