लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व में खास प्रजाति का ईगल देखा गया है। 'ग्रे-हेडेड नाम के इस ईगल को दुधवा की टीम ने कैमरे में कैद किया है। अब इस प्रजाति के कुनबे, भोजन शृंखला, आवास का अध्ययन कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। दुधवा में ईगल को लेकर होने वाला अपनी तरह का यह पहला अध्ययन होगा। दुधवा टाइगर रिजर्व में सर्दियों के मौसम में देश-विदेश से परिंदे आते हैं। इन पक्षियों की निगरानी के लिए दुधवा में अभियान चल रहा है। दुधवा की टीम दूरबीनों, कैमरों की मदद से इन पक्षी प्रजातियों की पहचान और गणना कर रही है। इसी दौरान टीम के कैमरे में एक अलग प्रजाति का ग्रे-हेडेड ईगल कैद हुआ। दुधवा टाइगर रिजर्व के उप निदेशक डॉ. रंगाराजू टी ने बताया कि यह ईगल प्रजाति दुधवा में नहीं दिखती थी। एक अनुमान के अनुसार, एक दशक के बाद यह ईगल दिखाई दिया है। डॉ. रं...