नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली। इंडिगो की सैकड़ों उड़ाने बीते एक सप्ताह में रद्द हुई हैं। देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर यात्री बेहाल हैं। क्रू सदस्यों का संकट, तकनीकी खामी और रोस्टर से जुड़ी दिक्कतों के अलावा कई अन्य कारण रहे हैं जिससे हालात खराब हुए हैं। आखिर इंडिगो संकट के पीछे पूरी कहानी क्या है। पेश है कृष्णा यादव विशेष रिपोर्ट। 1.अवमानना का पूरा मामला क्या है? फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में नवंबर में अवमानना का मामला दायर किया। इसमें आरोप लगाया गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) नए पायलट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) को वादे के अनुसार लागू नहीं करा पाया है। फरवरी और अप्रैल में हलफानामा देने के बावजूद नियमों का पालन नहीं हो रहा। यही नहीं डीजीसीए ने विमान कंपनियों को बिना कोर्ट की अनुमति के राहत दे ...