बगहा, अप्रैल 20 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों को दवा देने के लिए एक वितरण केंद्र होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1200 से 1300 मरीजों का इलाज होता है। मगर महिला-पुरुष मरीजों के लिए दवा वितरण के लिए एक-एक काउंटर ही है। जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक दवा देने के लिए मरीज व उनके परिजनों की लंबी कतारें लगी रहती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घंटों लाइन लगने के बाद दवा नहीं मिल पाती है। काउंटर बंद हो जाता है। इसके कारण मरीजों को अगले दिन कतार में लग जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...