बोकारो, दिसम्बर 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा के नेतृत्व में रविवार को पेटरवार तेनुचौक में एंटी क्राइम के तहत सघन दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान डिंक एंड ड्राइव के तहत नशे का सेवन कर दो पहिया वाहन चालकों की जांच की गई। जांच अभियान के दौरान एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ऑन लाइन चालान काटा गया। जांच अधिकारी एस आई दिनेश कुमार पाल, ए एस आई शिवाजी सरदार ने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा और जीवन के लिए हेलमेट पहनने की नसीहत दी। विदित हो कि पेटरवार क्षेत्र में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रिपल लोड, बाइक रेसिंग सहित बाइक चालकों की गहन जांच की गई। इ...