रांची, नवम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस की ओर से सोमवार को शहरभर में चलाए गए डंक एंड ड्राइव के दौरान 12 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया। ये वाहन चालक निर्धारित मापदंड से अधिक शराब पीकर वाहन चला रहे थे। सिटी एसपी पारस राणा के नेतृत्व में चले अभियान में सभी चालकों की गाड़ियों को जब्त किया गया। उनसे कहा गया है कि वे कोर्ट में जुर्माना भरकर अपनी गाड़ी लेकर जाएं। सिटी एसपी ने बताया कि शराब पीकर कई लोग गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। पुलिस की ओर से शहरभर में यह अभियान चलाया गया। सिटी एसपी ने बताया कि कांके चांदनी चौक के पास अभियान के दौरान सात वाहन चालकों को अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...