सहरसा, जुलाई 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता।सोमवार की रात बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रैक्टर गाड़ी की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। लगातार हादसे के कारण बैजनाथपुर - सौरबाजार इलाके की सड़कें लगातार खुन से लाल हो रही है।सोमवार की रात बैजनाथपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस इलाके की व्यस्ततम सड़कों पर सड़क दुर्घटना में लगातार लोगों के जख्मी होने, मौत होने की घटना हो रही है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के कारण लोगों को सड़क पर चलने मे डर लगने लगा है कि पता नहीं कब हादसे का शिकार हो जाएं। बीते कुछ महीनों की बात करें तो करीब एक दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए हैं। चाहे सडक पर पैदल चलने वाले लोग हों, साइकिल सवार लोग हों, बाइक सवार लोग हों या चाहे सड़क किनारे बैठे लोग या फिर सुबह से घर से बाहर टहलने के ...