सहरसा, जून 17 -- सलखुआ, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ मधु कुमारी व सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से एक दर्जन से अधिक बूथों का दौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों के भवन का भौतिक सत्यापन करते बूथों पर उपलब्ध व्यवस्था चापाकल - पानी, बिजली, भवन, शौचालय और वहां की साफ-सफाई इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। बीडीओ ने बतायी की प्रखंड में कुल 88 बूथ हैं, जिसमे सोमवार को कुल 15 बूथों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें उर्दू मध्य विद्यालय फैंसहा, मध्य विद्यालय बनकटी, मध्य विद्यालय कोपरिया, हंसारी, मोबारकपुर, माठा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया। जिसमें बिजली, पानी, सोचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इन सभी बूथों पर विधि व्यवस्था ठीक-ठाक है। वहीं मध्य विद्यालय मोबारकपुर में शौचाल...