चतरा, अक्टूबर 24 -- कुंदा, प्रतिनिधि। एक दर्जन से अधिक गांवों को कुंदा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क आज पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। सड़क पर इतने बड़े- बड़े गड्ढे बन गये हैं कि पैदल तो दूर वाहनों का चलना भी दुभर हो रहा है। यह स्थित पिछले बरसात से कुछ अधिक हो गयी है। सड़क कीचड़युक्त व गढ़े में तब्दील हो गई है। सड़क को गढ्ढे में तब्दील होने से आने-जाने वाले राहगीर रोज जनप्रतिनिधियों को कोष रहे हैं। कई बार इस जरजर सड़क के कारण दुर्घटनायें हो चुकी है। यह सड़क वर्ष 2014-15 में निर्माण कराई गई थी उसके बाद से आज तक कभी भी मरम्मत नही की गई और ना ही कभी दुबारा निर्माण कराया गया। यह सड़क दर्जनों गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का काम करती है। जिसमें एकता, मरगड़ा, टिटहिभरगाँव, गेन्द्रा, कुटिल, जोबिया, पिंजनी, पोटम, गारो, बाबुडीह, खपिया, मदारपुर आदि के साथ...