महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रशासन की सख्ती के बावजूद किसान खेत में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पराली जलाने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नौतनवा तहसील में ऐसे एक दर्जन से अधिक किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार को तहसील क्षेत्र में पराली जलाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। कुर्थियां गांव में बिना रिपर लगी कंबाइन पकड़ा गई है। संबंधित किसान के विरुद्ध 5 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि पराली जलाने के मामले में एक दर्जन से अधिक किसानों के खिलाफ नोटिस जारी के साथ ही कुछ लोगों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई भी की गई है।

हिंदी...