धनबाद, दिसम्बर 23 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार की शाम सीआईएसएफ ने बरोरा-सोनारडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका चिटाही में कोयला चोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कोयला चोरों द्वारा खोले गए एक दर्जन से अधिक अवैध मुहाना को डोजरिंग कर बंद किया गया। साथ ही अवैध खनन स्थल के समीप सैंकड़ों बोरी में रखे अवैध कोयले को भी डोजरिंग कर नष्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...