फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर। सरकार की तबादला नीति बीत जाने के लंबे समय बाद सचिवों के ब्लॉकों कलस्टरों का बदलाव हुआ। ब्लॉक और कलस्टर परिवर्तन आदेश के बाद सचिवों में खलबली मच गई है। सचिवो को स्थानांतरित करते हुए अक्टूबर माह का वेतन तैनाती स्थल से कराए जाने के निर्देश दिया है। जनपद की 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों में 120 के करीब कलस्टर है। जहां लंबे समय से एक ही ब्लॉक और कलस्टर में सचिवों की तैनाती है। तबादला नीति बीत जाने के बाद भी सचिवों का स्थानांतरण नहीं हो सका था। तबादले की उठी मांग के बाद अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है। जिसके तहत विजयीपुर से अंकित मिश्रा, मयंक सिंह को अमौली, बहुआ के नीरज को खजुहा तथा राघवेन्द्र को अमौली, खजुहा के जोनिहा से स्मिता को तेलियानी ब्लॉक भेजा गया। अमौली के सचिव पवन को बहुआ तथा गौरी शंकर ...