शामली, फरवरी 2 -- पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के द्वारा चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटियों की धरपकड़ अभियान में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है। रविवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा वांछित एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने एक दर्जन वारंटियों शहजाद उर्फ काला पुत्र लिल्ला उर्फ अलीहसन निवासी गांव बल्हैडा,रवि पुत्र राजू उर्फ राजकरण निवासी गांव,राजेन्द्र पुत्र फेरू निवासी गांव खानपुर कलां,विकास पुत्र प्रकाश निवासी गांव डेरा भागीरथ,राजीव पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी गांव जमालपुर,गय्यूर पुत्र लिल्ला उर्फ अलीहसन निवासी गांव बल्हैडा, संजीव उर्फ काला पुत्र कुबाडी निवासी गांव बानीपुर,राशिद पुत्र फैज,शमसाद पुत्र बसीर निवासी गांव चौसाना,सहेन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह,ललित प...