अयोध्या, अगस्त 29 -- बीकापुर,संवाददाता। विकास खंड बीकापुर मुख्यालय पर बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी सहायकों,रोजगार सेवकों,पंचायत सचिवों,पंचायत सहायकों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक रोजगार सेवकों के गैर हाजिर होने पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब सही नहीं मिलने पर एक दिन का मानदेय कटेगा। बीडीओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 16 ग्राम पंचायत में मॉडल शाप की दुकान का निर्माण कराया जाएगा। जबकि पिछले वर्ष 8 ग्राम पंचायतों में मॉडल शाप दुकानें बनकर तैयार हो गई हैं। कुछ मॉडल शाप की दुकानों में अभी प्लास्टर कार्य चल रहा है। सचिवों को निर्देशित किया गया कि फैमिली आईडी जिसकी नहीं बनी हुई है उसकी स्वयं जाकर घर-घर बनाएं। पंचायत सह...