लातेहार, अप्रैल 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में श्री रामनवमी पूजा के पावन अवसर पर देर शाम एक दर्जन अखाड़े से रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओ को खूब लुभाया। बरवाडीह पहाड़ी हनुमान मंदिर,बाजार पंचमुखी मंदिर, चमरडीहा हनुमान मंदिर,खुरा,बभनडीह आदि रामनवमी अखाड़े से जुलूस निकाला गया। सभी अखाड़े समिति ने जय श्री राम के जयकारे के साथ बरवाडीह बस स्टैंड पहुंचे और यहां महावीरी झंडों का मिलान किया गया। झांकी में छोटे -छोटे बच्चे राम ,सीता और हनुमान का भेष धारण किये हुए थे। वहीं पंचमुखी मंदिर की झांकी में बाहर से आये कलाकारों ने कई तरह के अपना करतब दिखाए। जिससे जुलूस में चार चांद लग गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। बस स्टैंड के पास महावीरी झंडा का मिलान के समय ड्रोन से निगरानी भी ऊपर से की जा...