धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार की शाम शहर और आसपास के विभिन्न रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसका नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार कर रहे थे। नावाडीह स्थित शान-ए-पंजाब रेस्टोरेंट, न्यू बॉम्बे स्वीट्स, गोविंदा स्वीट्स और बॉम्बे स्पाइसेज की जांच की गई। इसके बाद टीम सरायढेला पहुंची और मनी कैफे, बहामास तथा साउथ बहामास रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। अंत में गोविंदपुर के रतनपुर स्थित गोविंदा स्वीट्स और निरसा के न्यू खालसा होटल में अभियान चलाया गया। इस दौरान किराना दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों से पनीर, मसाले और राजभोग समेत कुल सात खाद्य नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए राजकीय खाद्य जांच प्रयोगशाला रांची भेजा गया। मौके पर पनीर और खोआ की भी जांच ...