गढ़वा, जून 7 -- खरौंधी। पुलिस ने शनिवार को राजी पंचायत के पिपरी गांव में छापा मारकर बारह मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिपरी गांव निवासी छोटेलाल राम और धीरेंद्र राम के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के रास्ते पिपरी गांव में रुके हुए हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 मवेशियों सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...