किशनगंज, नवम्बर 19 -- बहादुरगंज। एलआरपी चौक बहादुरगंज से डाक बंगला तक लगभग तीन किलोमीटर निर्माणाधीन डिभाइडर युक्त सड़क चौड़ीकरण कार्य जहां एक ओर जारी है। वहीं मेन रोड स्थित सत्तर के दशक में निर्मित पुल को धाराशाही कर टू लेन से जुड़ा पुल निर्माण से नप बहादुरगंज के एक दर्जन परिवारों के सामने आवाजाही का खतरा उत्पन्न हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रभावित होने वाले परिवारों ने नव निर्वाचित विधायक मो. तौसीफ आलम को स्थिति से अवगत कराया गया है। मंगलवार की शाम विधायक द्वारा स्थल पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों में मो. इसराइल, नजाम, अख्तर आदि द्वारा जिला पदाधिकारी को अर्जी देकर मामले का समाधान करने की बात बताई। प्रभावित परिवारों ने टू लेन की तर्ज पर सिंगल लेन से पुराना पुल को धाराशाही कर डबल लेन के समकक्ष...