भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरी पंचायत के हरदीकोल गांव में गुरुवार की देर रात बारात के दौरान की आतिशबाजी से भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। आतिशबाजी में पटाखे की चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 12 परिवारों के 15 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखा सभी जरूरी सामान के साथ 48 मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए। मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के पुरैनी से बारात हरदीकोल पहुंची थी। बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिसने पूरे टोले में हड़कंप मचा दिया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सब कुछ स्वाहा हो गया। अगलगी की इस घटना में मंजू देवी, सुलेखा देवी, गुंजन देवी, मानकी देवी, रूबी देवी, सविता देवी, खुशबू देवी, सुदा...