अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ में बिना मान्यता के पढ़ाई को लेकर हुए बवाल के बाद शासन के आदेश पर जनपद में भी संचालित डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज फार्मेसी कॉलेजों की विधिवत शुरू हो गई है। जनपद स्तर पर गठित लगभग एक दर्जन टीमें विद्यालयों में पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। इससे कॉलेज संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। शासन के आदेश पर निजी और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। शासन के आदेश के बाद जनपद स्तर पर कल एक दर्जन से अधिक जांच समिति का गठन किया गया है। जो विद्यालय में ...