अमरोहा, जुलाई 5 -- ग्रामीण क्षेत्र में बना चोरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दहशतजदा ग्रामीण पूरी रात जागकर गुजार रहे हैं। मोर्चे तैयार कर गांव में पहरा लगाया जा रहा है। व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर गांवों की गतिविधियों की जानकारी संग लोगों को चौकन्ना किया जा रहा है। गुरुवार रात भी क्षेत्र के गांव जगुवा खुर्द, शकरपुर, रजबपुर मोहम्मदपुर, फरीदपुर, चांदनगर, खजूरी ,सदरपुर, हाफिजपुर व हिमायूं नगर आदि गांवों में ग्रामीण रातभर पहरा देते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के डर से लोग अपनी छतों व चौराहे पर रात में जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। पूरे गांव में रोशनी भी की जा रही है। दरअसल, बीते 15-20 दिन के भीतर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं ने कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा किया है। ग्रामीण अपने घरों और गांव की सुरक्षा को ल...