पीलीभीत, जून 7 -- कलीनगर/पूरनपुर। डगा के बाद अब कलीनगर पुल पर आवाजाही रोके जाने के बाद एक दर्जन संबंधित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों का फेर बढ़ गया है। यही नहीं एहतियातन यहां पक्की दीवार उठा दी गई है। ताकि टोंकाटाकी के बाद भी नहीं रुक रहे लोगों को सचेत किया जा सके। माधोटांडा से कलीनगर और पीलीभीत जाने वाले ब्रिटिश कालीन पुल में दरारें पड़ जाने से अब इस पुल से भी आवागमन को बंदकर दिया गया है। पुल के दोनों ओर दीवार खड़ी कर दी गई है। इधर पुल में दरार आने से सबसे बड़ी दुश्वारियां सीमांत गावों और तराई के गांव के सामने आ गई है। मुख्यालय जाने के लिए यही मात्र एक पुल था। ऐसे में यह बंद हो जाने से अब लोगों को ढाई से तीन किलोमीटर का फेर लगाना होगा। पुल कब तक सही हो सकेगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। तीन माह पहले खटीमा को जाने वाले हरदोई ब्रांच ...