हाजीपुर, अप्रैल 26 -- गोरौल, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बेलवरघाट गांव में आपसी विवाद को लेकर एक दंपति सहित तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में गांव के ही मीना देवी द्वारा थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग अचानक लाठी, डण्डा लेकर दरबाजे पर आ धमके और उसके पति एवं पुत्र को मारने लगे। दोनों को मार खाते देख जब वह बचाने के लिए आई तो सभी ने मिल कर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं घर में घुसकर उसके बहु के साथ दुर्व्यवहार किया और 5 हजार रुपये, गले से जितिया भी छीन लिया। इस मामले में राजेश पासवान, रामनरेश पासवान, सुदिश पासवान सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...