नई दिल्ली, जून 11 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में प्रतिदिन नई बातें सामने आ रही है। मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई को शिलांग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। इंदौर में वह किराए के कमरे में ठहरी थी, जहां राज कुशवाह भी मिलने पहुंचा था। इसके बाद सोनम एक किराए की गाड़ी से इंदौर से गाजीपुर पहुंची, जहां उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...