नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पाकिस्तान की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। सीरीज के तीसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में भी टीम ने स्लो ओवर रेट बनाए रखा था। इस वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम पर फिर से फाइन लगाया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस सजा को कबूल कर लिया है। पाकिस्तान की टीम को तीनों मैचों में करारी हार मिली और अब टीम के सभी सदस्यों की पांच-पांच प्रतिशत मैच फीस काटी गई है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान की टीम निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य से एक ओवर पीछे रही थी। पहले दो मैचों में भी यही हाल पाकिस्तान ...