बेगुसराय, अगस्त 13 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चमथा दियारे की सभी बस्तियों में बाढ़ की तबाही के बीच बुधवार को दिनभर हुई मूसलाधार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानी और बढ़ा दी है। बाढ़ के पानी के बीच गांव में ऊंचे टीले, बांध, मकान की छत आदि सुरक्षित स्थलों पर खुले आसमान के नीचे डेरा डाले बाढ़ पीड़ितों को मूसलाधार हो रही बारिश के बीच भींगने की नौबत बनी रही। चमथा- 3 पंचायत के नंबर बांध, हरिजन टोल, मुशहरी गाछी टोल, फतेहा हॉल्ट आदि जगहों पर पन्नी टांगकर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को बारिश के दौरान भारी फजीहत झेलनी पड़ी। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शशि कुमार ने बताया कि, विशनपुर के मुकेश कुमार यादव आदि ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की ओर से पन्नी तो उपलब्ध कराया गया है किंतु मूसलाधार बारिश हुआ तेज हवा के झोंकों से बचाने में उक्त...