नई दिल्ली, मई 12 -- पहलगाम हमले के बााद जब भारत ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया तो बौखलाया पाकिस्तान सीमा पार से गोलीबारी करने लगी। पाकिस्तान ने आम लगों को निशाना बनाना शुरू किया। पाकिस्तानी हमले में पुछ शहर में रहने वाले दो जुड़वा भाई-बहन भी मारे गए। आज उनका पूरा परिवार सदमे में है। जुड़वा भाई बहन जैन अली और उर्वा फातिमा की एक पाकिस्तानी बम ने जान ले ली। ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद जब पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की तो सीमा से सटे इलाके के लोगों की नींद उड़ गई। सुबह के 6 बजे ही जैन और उर्वा के मामा उन्हें घर से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए पहुंचे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की मौसी ने बताया कि उर्वा का हाथ मां ने पकड़ रखा था और जैन का हाथ पिता ने थाम रखा था। तभी अचनाक बम फटा और जैन और उर्वा दोनों बुरी तरह घायल हो गए।...