बागपत, मई 10 -- ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। भीषण गर्मी में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी में 1 घंटे का इंतजार करना कई घंटों के सामान प्रतीत होता है जबकि आलम यह है कि कई ट्रेनें घँटों देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की भारी देरी ने न केवल यात्रियों के धैर्य की परीक्षा ली, बल्कि गर्मी, धूप और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने यात्रियों की परेशानियों को दोगुना कर दिया। गर्मी के कारण ट्रेन संचालन में देरी होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को ट्रेने देरी से चलीं। दिल्ली से शामली जाने वाली 64091 ट्रेन सुबह 5:59 बजे के स्थान पर 7:25 बजे बड़ौत स्टेशन पहुँची। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 64023 सुबह ...