संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि ग्रामीण अंचलों में बिना रोस्टर के आपूर्ति की जा रही है। दिन में भी घंटों कटौती की जा रही है। इससे लोगों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। शाम के वक्त कटौती की वजह से और समस्या बढ़ गई है। ट्रिपिंग व लोकल फाल्ट से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति किए जाने का शेड्यूल निर्धारित है लेकिन विद्युत उपकेंद्रों से दिन में घंटों आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। इससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो जा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दुकानदारों, कामर्शियल उपभोक्ताओं के धंधे पर विपरीत असर पड़ रहा। कस्बाई बाजारों ...