नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। मई के महीने कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर हम सब पर पड़ेगा। एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क से लेकर ट्रेन टिकट की बुकिंग से तक कई बड़े बदलाव होंगे। इसके अलावा आरबीआई के प्रवाह पोर्टल की शुरुआत होगी जिससे सभी बैंकों, वित्तीय कंपनियों और अन्य विनियमित संस्थाओं को अपने कार्य निपटाने होंगे। एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क बढ़ेगा भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क को बढ़ाने का ऐलान किया है। अगर आप एटीएम के जरिए नकदी निकाल रहे हैं, जमा कर रहे हैं या अपना बैलेंस चेक कर रहे हैं, तो निर्धारित सीमा के बाद लगने वाले शुल्क में वृद्धि की गई है। एक मई से एटीएम से निशुल्क रकम निकासी की सीमा पार करने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये देने होंगे। यह अभी शुल्क 21 रुपये है। हर महीने बैंक के एटीएम से पां...