नई दिल्ली, जून 4 -- IPL 2025 के फाइनल में एक तरफ आरसीबी की टीम थी जो 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के मायूस चहरे थे जो एक बार फिर ट्रॉफी के इतना करीब पहुंचकर चूक गए थे। PBKS इससे पहले 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, तब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इन सबके इतर एक शशांक सिंह थे जो 191 रनों की रनचेज में अपना सबकुछ झोंक बैठे थे, मगर फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। जैसे ही पंजाब किंग्स हारी तो वह मैदान पर ही टूट कर बिखर गए थे। यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री को देख बच्चे बने कोहली, लगाई दौड़ और फिर गोदी में जा बैठे; VIDEO Your taem needed 42 runs in 2 overs and you loses the match just by 6 runs.Respect Shashank Singh 🫡 pic.twitter.com/NeeIZI...