प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक तरफ एक पेड़ मां के नाम पर अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर पेड़ की कटाई भी शुरू है। सिविल लाइंस बस अड्डे के पुनर्विकास के नाम पर हरे पेड़ की कटाई शुरू हो गई है। ओमेक्स कंपनी की ओर से पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण होना है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लैक्स, फूड कोर्ट सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। लेकिन इन सुविधाओं की बुनियाद उन हरे-भरे पेड़ों को काटकर रखी जा रही है, जिनकी छांव में न जाने कितने यात्रियों ने राहत पाई। सोमवार को बस अड्डा परिसर में लगे पेड़ की कटाई शुरू हुई। कुछ ही देर में हरा पेड़ जमीन पर पड़ा था। लोग इस दृश्य को देखकर आक्रोशित हो उठे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए गए, जिसमें लोग विकास के इस मॉडल को 'पर्यावरण विरोधी करार दे रहे हैं।...