नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- एक तरफ खतरनाक प्रदूषण की वजह से जहां दिल्लीवासियों का खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ MCD, जनता को क्लीन एयर पहुंचाने के लिए उसे मिले करीब 29 करोड़ रुपए खर्च ही नहीं कर सकी। इस बात का खुलासा हाल ही में लगाए गए एक आरटीआई आवेदन से हुआ है। इससे मिली जानकारी से पता चला है कि दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो सालों में उसे आवंटित 28.77 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च ही नहीं कर सकी है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्तुत किए गए और सूचना के अधिकार आवेदन से मिली जानकारी के अनुसार MCD ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत 26.6 करोड़ रुपए के साथ की थी, जो कि उसे पिछले साल आवंटित हुए थे। उस वर्ष के दौरान दिल्ली को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत 8....