गंगापार, जून 27 -- शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित जल निगम की पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है। इससे रोजाना हजारों लीटर पानी लीक होकर बर्बाद हो रहा है। जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार टंकी की हालत बेहद खराब हो चुकी है। कई स्थानों से लगातार रिसाव हो रहा है जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया, लेकिन अभी तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।नगर में गर्मी के इस मौसम में पहले से ही पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में जल निगम की टंकी से होने वाली यह बर्बादी लोगों के लिए दोहरी परेशानी का कारण बन गई है। नगरवासी जल संकट से जूझ रहे हैं, जबकि जल निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं...