भभुआ, जनवरी 14 -- इस समस्या से परेशान होने लगे शहर के वीआईपी कॉलोनी के लोग बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर दो और तीन में स्थित वीआईपी कॉलोनी इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। नाम भले ही वीआईपी कॉलोनी हो, लेकिन हालात किसी उपेक्षित मोहल्ले से बदतर हैं। एक तरफ से नाली का निर्माण हो रहा है, तो दूसरी तरफ नाली का का गंदा पानी रास्ते में फैल रहा है, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कॉलोनी के बीचों-बीच से गुजरने वाली सड़क, जो अष्टभुजी चौक होते हुए बिजली कॉलोनी तक जाती है, उसके किनारे बनी नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है। दुर्गंध, मच्छर और फिसलन ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। यह नाली तकनीकी रूप से वार्ड नंबर 2 में आती है, जबकि सड़क ...