शामली, जुलाई 23 -- दो दिन से कांवडियों के उमड़ रहे सैलाब में तमाम बंदोबस्त छोटे पड़ गए। सोमवार की देर रात भारी संख्या में डाक कांवडियों के वाहन एवं झाकियों को देखते के लिए शहर के लोग भी उमड़ गए। इस कारण शिव चौक पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने घंटों के अथक प्रयास के बाद जाम खुलवाया। देर रात्रि अचानक डांक कांवडियों का सैलाब उमड पड़ा। शहर कलक्ट्रेट चौराहे से गुरूद्वारा तिराहे को होते हुए जैसे ही शिवभक्त कांवडियों के वाहन धीमानपुरा होते हुए शिव चौक की ओर पहुंचे तो इसी दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। भारी संख्या को देखते हुए कांवडियों को दोनों साइड से गुजारा गया। दूसरे कावंडियों की झांकिया आदि को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई। इसे बाद आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। जबकि आला अधिकारियों के निर्देश पर सड़क का एक भाग पूरी तरह से क...