मुरादाबाद, जून 2 -- यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफा प्यार में असफल युवक ने 31 मई की देर शाम 20 वर्षीय युवती की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। पहले गला घोंटा फिर प्राइवेट पार्ट समेत 45 जगहों पर चाकू से गोदा। वारदात के बाद आरोपी ने शव मक्के के खेत में फेंककर फरार हो गया। घटना की सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक रफी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। ये घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र का है। आले हसन की 21 साल की बेटी सायरा शुक्रवार शाम बकरियों के लिए घास लेने खेत गई थी। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाशी में जुट गए। रविवार सुबह जब मां शफीना...