भदोही, नवम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। एक तरफा इश्क में पागल आरक्षी युवती के घर जा धमका। शराब के नशे में धुत होकर मारपीट का आरोप लगा। इसपर एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही युवती और उसके भाई पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। जिले के कोइरौना क्षेत्र में यूपी-112 में मुख्य आरक्षी धीरज यादव गत माह में तैनात था। इसी दौरान शिकायत करने पहुंची एक युवती से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके बाद से ही वह युवती पर फिदा चल रहा था। इसके बाद युवती समेत परिवार के लोगों को परेशान करने का आरोप उसपर लगा। इस बीच, उसका तबादला दुर्गागंज थाना क्षेत्र में यूपी-112 में ही कर दिया गया। वहां पर भी रहते हुए वह युवती से लगातार संपर्क करने का प्रयास करता था। जिससे उसका परिवार परेशान और आक्रोशित था। मामला वर्दी से जुड़ा था। ऐसे में शिकायत करने में भी वे डरते थे। व...