मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर और स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक दिसंबर तक चयनित सीएचओ को योगदान कर लेना है। इस तारीख तक ज्वाइन नहीं करने पर जो उम्मीदवार प्रतीक्षा में हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में सभी जिलों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि एक दिसंबर तक ज्वाइन नहीं करने पर उम्मीदवारों की दावेदारी नहीं मानी जाएगी। योगदान देने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित जिला स्वास्थ्य समिति में स्वयं उपस्थित होकर बॉन्ड एवं एकरारनामा की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समयसीमा के बाद आने वाले किसी भी अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...