खगडि़या, जुलाई 1 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में संचालित तीन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय केवल एक डाक्टरों के सहारे चल रहा है। इससे पशुपालकों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि रात्रि प्रहरी एवं कंपाउंडर का पद वर्षो से रिक्त रहने से अस्पताल के व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व पदस्थापित चिकित्सकों को ही उठाना पड़ रहा है। प्रखंड में तीन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय हैं संचालित : प्रखंड के बेलदौर, पीरनगरा एवं पनशलवा में तीन प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय संचालित हैं। तीनों अस्पताल में केवल एक एक डॉक्टर पदस्थापित हैं, जिनके ऊपर पशुओं की चिकित्सा के साथ ही अस्पताल की पहरेदारी एवं साफ सफाई की भी जिम्मेवारी है। ग्रामीण पशु डॉक्टर से पशुओं का हो रहा इलाज: कर्मियों के अभाव में ग्रामीण पशु डॉक्टर गांव में पशुओं के चिकित्सा डोर...