बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- एक डॉक्टर के नाम पर कई-कई अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन होने का खेल चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग में साठगांठ कर अस्पताल रजिस्टर्ड करा लिए जाते हैं। अब एक डॉक्टर के नाम पर बुलंदशहर समेत तीन जनपदों में अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन होने का मामला सामने आया है। तीन अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव और डीएम से शिकायत की गई। बीते महीने मेरठ के हापुड़ बस स्टैंड निकट निवासी ओमप्रकाश पुत्र राकेश कुमार के नाम से स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और डीएम से शिकायत की गई थी। मेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मुजफ्फनगर जनपद के जिला अस्पताल में तैनात रहे चिकित्सा अधीक्षक ने मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं। आरोप है कि यह सेवा भी पूर्ण कालिक है ना की अं...