आगरा, नवम्बर 1 -- जिले में बूंदाबांदी के साथ मौसम में ठंडक हो गई है। मौसम के बदलाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 1172 मरीजों ने पर्चे बनवाए। इसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल बुखार से लोग परेशान दिखे। वहीं जिला अस्पताल की लैब से आयी जांच रिपोर्ट में एक डेंगू व चार टाइफाइड से पीड़ित मिले हैं। बदलता मौसम लोगों की सेहत खराब कर रहा है। बदलते मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्रवार को जिला अस्पताल लैब से मिली जांच रिपोर्ट में एक डेंगू पॉजिटिव मिला है। जबकि चार लोगों टाइफाइड ग्रसित मिले हैं। जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। ओपीडी बंद होने तक 1172 मरीज आए। जिससे पर्चा कांउटर पर लाइन लग गई। मरीजों को पर्चा बनवाने में काफी समय लगा। सबसे अधिक लोग सर्दी, खां...