एटा, अगस्त 14 -- गुरुवार को मेडिकल कालेज के संचारी वार्ड में एक डेंगू और तीन मलेरिया पॉजिटिव मरीज को भर्ती कराया गया है। चारों बुखार रोगियों की मेडिसिन ओपीडी के चिकित्सक के परामर्श पर डेंगू, मलेरिया की जांच करायी गई। जांच में पॉजिटिव आने पर चिकित्सक ने उपचार के लिए संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया है। अब तक दो डेंगू और 45 मलेरिया पॉजिटिव को वार्ड में भर्ती किया जा चुका है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में खडीत निवासी 15 वर्षीय जुगन पुत्र आराम सिंह डेंगू पॉजिटिव निकला है। उसने बताया कि उसको पांच-छत दिन से बुखार आ रहा है। वह बुधवार को मेडिकल कालेज की ओपीडी में उपचार कराने आया। जहां चिकित्सक ने उसको डेंगू की जांच कराने की सलाह दी। चिकित्सक की सलाह पर उसने जांच कराई जांच में डेंगू पाजिटिव आया है। उसकी प्लेटलेटस भी काफी कम हो गईं, जिस पर उसको वा...