नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- अडानी ग्रुप की कई सीमेंट कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं लेकिन इनमें सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है। इस शेयर में बुधवार को हलचल देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे दिन इस शेयर की कीमत में करीब 1.50% फीसदी की तेजी आई और भाव 65.79 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। सांघी के शेयर में इस तेजी की सबसे बड़ी वजह सीमेंट कारोबार से जुड़ी एक खबर है।क्या है खबर? सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एक समझौते के बारे में बताया है। अडानी सीमेंट और कूलब्रुक ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के बोयारेड्डीपल्ली इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में सीमेंट डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए रोटोडायनामिक हीटर (RDH) टेक्नोलॉजी की दुनिया की पहली कॉमर्शियल तैनाती के लिए डिलीवरी समझौते की घोषणा की। यह परियोजना सीमेंट उत...