नोएडा, मार्च 19 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ही ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) और मेट्रो चलने को लेकर अटकाव आ गया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने दोनों को एक ही ट्रैक पर चलाने को लेकर असहमति जताई है। ऐसे में इस रूट पर मेट्रो चलने में देरी होगी। एनएमआरसी का पक्ष है कि दोनों का संचालन अलग-अलग ट्रैक पर होना चाहिए। पिछले दिनों मंत्रालय स्तर पर हुई बैठक में यह पक्ष एनएमआरसी अधिकारियों की तरफ से रखा गया। तर्क दिया गया कि मेट्रो का संचालन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होता है, जबकि नमो भारत ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी तेज चलती है। ऐसे में मेट्रो या नमो भारत दोनों का संचालन एक साथ हो पाना मुश्किल है। अब अंतिम निर्णय मंत्रालय स्तर पर लिया जाएगा। इस रूट की डीपीआर मंजूरी की प्रक्रिया केंद्र सरकार के स्तर पर अटकी ...