अररिया, सितम्बर 24 -- अररिया,निज संवाददाता जिले की नरपतगंज पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह नरपतगंज थानेदार संजय कुमार को मद्य निषेध इकाई से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर असम से अररिया होते हुए नरपतगंज के रास्ते जाने वाले हैं। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में नरपतगंज पुलिस के साथ टीम गठित की गई।इसके बाद नरपतगंज के पलासी स्थित राघव लाल दास पेट्रोल पंप पर एक ट्रक डब्ल्यूबी 73 सी 2591 खड़ी थी। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उस पर 200 कार्टून में बंद कुल 1819 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करी के आरोप में ट्रक चालक किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मौजाबाड़...